बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 8वें रामनाथ मैंदीरत्ता मैमोरियल फुटबाल प्रीमियम लीग-2019 का शुभारम्भ किया।
बदायूँ: आज महात्मा गांधी पालिका इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड उझानी में जिला फुटबाल संघ बदायूं व गूंज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 8वें रामनाथ मैंदीरत्ता मैमोरियल फुटबाल प्रीमियम लीग 2019 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया । इस दौरान सभी खिलाडियों से हाथ मिलाते हुए परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने के सम्बन्ध में बताया गया । इसके उपरांत फुटबाल को किक लगाकर खेल की शुरुआत की गयी तथा समस्त खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया ।