बदायूँ: 24 अक्टूबर तक दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदन अग्रसारित करें
बदायूँ : जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि मण्डलायुक्त बरेली मण्डल,बरेली के पत्र द्वारा इस जनपद में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संस्थानों के स्तर पर अनुसूचित जाति/ जनजाति-2934 एवं सामान्य वर्ग में-2763 छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारण हेतु लम्बित है, को नियमानुसार निर्धारित तिथि 24 अक्टूबर,2019 से पूर्व अग्रसारित करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने सम्बन्धित संस्थानों को निर्देश दिए है कि निर्धारित तिथि से पूर्व संस्थान के स्तर पर लम्बित डाटा को नियमानुसार अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। यदि किसी संस्थान के स्तर से छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ससमय अग्रसारित नहीं किये जायेंगे, जिसके फलस्वरुप पात्र छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जायेंगे। समस्त सम्बन्धित संस्थान प्राथमिकता के आधार लम्बित आवेदन पत्रों को नियमानुसार ससमय अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।