कोरिया: विधायक बनने के बाद से ही श्रमिकों के लिए लड़ाई लड़ने वाले मनेन्द्रगढ़ कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल आज चिरमिरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-चिरमिरी में विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने एसईसीएल कर्मचारी के साथ प्रताड़ना के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी काफी संख्या में मौजूद रहे।
विधायक ने एसईसीएल चिरमिरी के कार्मिक अधिकारी पर कोल कर्मचारी से पैसा लेने का आरोप लगाया और अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल विधायक बनने के बाद से ही एसईसीएल के ऐसे कर्मचारी जिन्हें किसी कागजी त्रुटिवश काम से बर्खास्त किया गया या उनके खिलाफ कार्यवाही की जाने वाली थी ऐसे कोल श्रमिकों के लिए विधायक डॉक्टर विनय बनने के बाद से ही लड़ाई लड़ रहे थे और उन्हें सफलता भी मिली थी।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने बताया कि एसईसीएल क्षेत्र में कुछ अधिकारियों द्वारा लगातार कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। अधिकारियों की लाबी द्वारा कर्मचारियों से वसूलीे की जा रही है।
ऐसे ही घटना में एक एसईसीएल का कर्मचारी वृंदावन को उसके रिटायरमेंट के एक दिन पहले बर्खास्त कर दिया गया, उससे दो अधिकारियों के द्वारा 7,लाख की मांग की गई थी। जबकि पुलिस की जांच में सभी दस्तावेज कर्मचारी के पक्ष में थे। फिर भी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया।
इसी मामले में एसईसीएल के ऐसे अधिकारियों पर जो कि कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर ब्लैकमेलिंग करके कर्मचारियों को अपना शिकार बना रहे हैं पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई है। इस दौरान विधायक ने एसईसीएल अधिकारी के अलावा कोल श्रमिकों को परेशान करने वाले नटवरलाल जैसे असामाजिक तत्वों की शिकायत भी की है।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, रामावतार अलगमकर,जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद सिंह,शंकर राव, दुर्गा केशरवानी (अल्लू), विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन,मनोज जैन, गुरभेज सिंह, चद्रभान बर्मन, व अन्य काँग्रेसजन मौजूद रहे।