कोरिया: साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया :-कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। जहां कलेक्टर ने कहा कि नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 का आयोजन जिले में विकासखंड स्तर पर 1 से 15 नवंबर तक तथा जिला स्तर पर 16 से 30 नवंबर तक प्रस्तावित है। जिसमें विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार सहित अन्य एवं ओपन कटैगरी थीम पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस हेतु इच्छुक नृतक दल नियत तिथि तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में कराया जा सकता है। उन्होंने नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 हेतु आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने त्यौहार के संबंध में बिजली, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही पटाखा विक्रय पर निगरानी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दीपावली पर्व पर पटाखे से जलने की आषंका को देखते हुए स्वास्थ्य अमले को अलर्ट रहने के भी निर्देष दिये। बैठक में उन्होंने दीपावली से पहले सभी विभाग मजदूरी व वेतन भुगतान सुनिष्चित करने एवं कोरिया नीर ठीक करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाये जाने के लिए राज्य षासन से निर्देष प्राप्त हुए है। इस हेतु उन्होंने गौठान दिवस के पूर्व गौठान सेवा समिति का गठन सुनिष्चित करने तथा तत्काल बैंक में खाता खुलवाने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने जिले में 31 अक्टूबर तक राषनकार्ड वितरण सुनिष्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के वीडियो कांफ्रंेस के संबंध में स्लम पट्टों का नवीनीकरण, नियमितीकरण एवं नवीन स्लम पट्टों का वितरण, 7500 वर्गफुट तक षासकीय भूमि का आबंटन एवं नियमितीकरण, आबादी एवं नजूल पट्टों की भूमि को फ्री-होल्ड करने, नये आबादी पट्टों का वितरण, डायवर्सन के प्रकरण, गिरदावरी, सुपोशण अभियान, हाट बाजार स्वास्थ्य योजना, षहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सड़कों की मरम्मत, लोक सेवा गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसी क्रम में उन्होंने हाई कोर्ट एवं जिला न्यायालय के प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के संबंध में भी आवष्यक निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने अभी अचानक हुए बारिष में फसल क्षति और छात्रावास आश्रमों के नियमित निरीक्षण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास आश्रमों के नियमित निरीक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने राश्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेष बघेल द्वारा षुभारंभ की गई महत्वकांक्षी योजनाएं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सार्वभौम पीडीएस, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं वार्ड कार्यालय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को निर्देष दिये। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली और डायवर्सन प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जीविकोपार्जन के लिए काम करने के इच्छुक दिव्यांगजन संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।साथ ही अधिकारियों को निर्देष दिये कि योग्यतानुसार इच्छुक दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये।
इसी तरह उन्होंने सभी विभागों से चर्चा करते हुए षिषु जन्म/जाति प्रमाण पत्र, विवादित-अविवादित बंटवारा, नामांकन, सीमांकन, जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, भू-अर्जन, मुआवजा राषि, भू-राजस्व, पंचायत उपकर, षाला उपकर, नजूल भू-भाटक, व्यपवर्तित भू-भाटक पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना विकास कर, बंदोबस्त त्रुटि, आबादी पट्टा वितरण, व्यपवर्तन, ई-कोर्ट, आधार सीडिंग, डिजिटल हस्ताक्षर, आनलाईन पंजीयन, भू-नक्षा, राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत लंबित प्रकरण, डिजिटल हस्ताक्षर के तहत अभिलेखों का सत्यापन तथा नकल हेतु आॅनलाइन प्राप्त आवेदन पत्र, डायवर्सन का कार्य, पंजीयों के संधारण, राजस्व पखवाडा के प्रगति, गिरदावरी कार्य, भाडा नियंत्रण, मतदाता सत्यापन, राजस्व पखवाड़ा, जन समस्या निवारण षिविर, कोरिया नीर, सड़क सुरक्षा सम्मान, ऋण पुस्तिका के सत्यापन आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवष्यक निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।