बदायूँ: साफ-सफाई की व्यवस्था को स्वयं जाकर देखें ईओ : डीएम
बदायूँ : रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे एवं स्ट्रीट एलईडी लाइट्स लगाई जाएगी। एक चौराहे एवं तालाब को चिन्हित कर उसका सौंदर्यकरण कराया जाएगा। कोई स्थान विकास से वंचित न रहेगा, चौतरफा विकास कराया जाएगा। ईओ साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को अपने स्तर से मॉनिट्रिंग करेंगे एवं मौहल्लों में स्वयं जाकर देखेंगे कि सफाई कर्मचारी वहां कोई लापरवाही तो नहीं कर रहा है। लापरवाह सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकिरियों के साथ विकास कार्यां के सम्बंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे एवं स्ट्रीट एलईडी लाइट्स लगाई जाएं। एक चौराहे एवं तालाब को चिन्हित कर उसका सौंदर्यकरण कराया जाए। कोई स्थान विकास से वंचित न रहे, चौतरफा विकास कराया जाए। ईओ साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को अपने स्तर से मॉनिट्रिंग करें एवं मौहल्लों में स्वयं जाकर देंखें कि सफाई कर्मचारी वहां कोई लापरवाही तो नहीं कर रहा है। लापरवाह सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। क्षेत्रवासियों से साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में पूछें कि उन्हें सफाई को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई करने एवं कूड़ा उठाने आता है या नहीं। फॉगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव नियमित रूप से किया जाए। कूड़े को नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के चिन्हित स्थानों पर ही डाला जाए। सड़क किनारे जहां कूड़ा डाला जा रहा है, वहां से भी कूड़ा उठाकर चिन्हित स्थानों पर डाला जाए। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में कराए जा रहें विकास कार्यां का उपजिलाधिकारी समय-समय पर जाकर गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा एवं समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।