बिसौली : प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान/तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग ,प्रेमिका ने धोखा ।
बदायूँ: बिसौली नगर के ही श्री राम कलोनी में रहने बाले एक युवक ने प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के जाल में इस कदर फस गया कि बह अपना सब कुछ भूलकर अपनी बीबी को भी तलाक दे दिया ।बीबी तो बीबी थी पर उसकी प्रेमिका ने उसे इस कदर अपने जाल में फंसाया की बह जिस माँ ने उसे जन्म दिया था उसे भी भूलने में कोई कसर बाकी नही छोड़ी थी ।प्रेमी अपनी प्रेमिका की रुपये की भूख मिटाने के लिये अपना सब कुछ बर्वाद कर चुका था ।रबिबार कि रात को प्रेमिका द्वारा प्रेमी को दिया गया धोखा उसे बर्दास्त नही हुआ ,और आखिर प्रेमी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे ही दी।सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने शब कब्जे में लेकर सील कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बिसौली के आँवला रोड पर स्तिथित श्री राम कालोनी के रहने बाला मयंक उर्फ कल्लू पुत्र रामप्रकाश मिश्रा (24) की शादी पांच साल पहले हो चुकी थी ।उसका परबारिक जीबन बहुत अच्छा चल रहा था।पर उसके जीबन में अचानक एक युवती ने आ गयी ।युवती से युवक का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ ।यह बात जब उसकी पत्नी को पता चल गई ।पत्नी को पता लगने पर घर मे आये दिन झगड़ा होता रहता था ,बह अपनी पत्नी को प्रेमिका के चक्कर मे रोज मरता रहता था ।फिर उसने रोजाना की कलह से तंग आकर अपनी प्रेमिका के कहने पर आखिर उसने अपनी पत्नी को तलाक दे ही दिया ।लगभग तीन साल से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था।बताया जाता है कि जब प्रेमिका के परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने उनके ऊपर मुक़दम्मा दर्ज करा दिया।नगर के सम्भ्रान्त लोगो द्वारा उनका फैसला कराया गया जिसमें युवक के ऊपर दो लाख रुपये का दण्ड डाला गया ,युवक के पिता ने अपनी इज्जत की ख़ातिर सभी लोगो की बात मानकर फैसला स्वीकार कर लिया और अपनी जमीन बेचकर उन पैसे के लालचियों को पैसा देकर अपनी इज्जत बचाई ।पर दोनों प्रेमी युगल आपस मे मेल रखते ही गए फिर बह चुप चुप मिलते रहे , युवक के पिता रामप्रकाश ने बताया कि यह हमसे मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते रहते है ,ऐसे ही तहरीर लिखकर हमे आये दिन रुपये की मांग करते है ।इधर प्रेमिका के पिता ने प्रेमी के पिता से मुकदमा दर्ज करा कर दो लाख रुपये हड़प लिए तो दूसरी तरफ प्रेमिका प्रेमी को कर रही थी खोखला ।फिर बह अपनी प्रेमिका के प्यार में इस कदर पागल हो गया ।आये दिन प्रेमिका द्वारा रुपये मांगने पर बह अपना घर तक बेचने की ठान ली ।और उसने अपने मकान पर भी तीन लाख रुपये देकर प्रेमिका जरूरतों के लिये दे दिए ।जब यह प्रेमिका के घर बालो को पता चली तो उन्होंने शनिबार को अपने घर बुलाकर उसे मारा था ।और कहा कि आज के बाद मेरी बेटी के साथ मत जाना इसी बात को लेकर बह अपनी प्रेमिका के सामने हुई बेज्जती को बर्दाश्त नही कर पाया आखिरकार उसने अपनी जान दे ही दी ।
मरने बाले दिन बह अपनी प्रेमिका के साथ गया था ।
प्रेमी और उसकी प्रेमिका प्यार में इस कदर पागल हो चुके थे कि बो सब कुछ भूल चुके थे ।शनिबार को प्रेमिका के पिता द्वारा प्रेमी की पिटाई की गई पर दूसरे दिन टैट का पेपर देने गयी प्रेमिका अपने प्रेमी को साथ लेकर गयी ।बाइक से पेपर दिलाकर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उसके घर छोड़कर अपने घर चला गया ।इतने में न जाने क्या बात हुई प्रेमिका ने कुछ कह दिया या फिर प्रेमिका के पिता द्वारा की गई पिटाई का सदमा लगा ।आखिर उसने यह कदम किस लिये उठाया ।