बदायूँ: मिट्टी के दीपकों का प्रयोग करें,चाइनीज सामान का करें बहिष्कार-अमन मयंक शर्मा
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन मोहल्ला चौबे में किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने कहा कि दीपावली के पर्व पर सभी लोगों को मिट्टी के दीपक प्रयोग करने चाहिए।चाइनीज सामान का बहिष्कार करना बेहद आवश्यक है।बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि दीपावली पर हम सबका कर्तव्य है कि सौहार्दपूर्णता के साथ पांच दिवसीय महापर्व को शान्तिपूर्वक मनाया जाए।बदायूँ गौरव क्लब के संग़ठन सचिव गौरव पाठक ने कहा कि दीपावली पर बदायूँ गौरव क्लब द्वारा गरीब बस्तियों में विभिन्न सामानों का वितरण किया जाएगा।
बैठक में शिवम शर्मा, नवीन सक्सेना,असरार अहमद,करुणेश राठौड़, कौशल राठौड़,ऋतुराज खुसारिया,मुज्तबा हसन निसार,गौतम शर्मा,हिलाल बदायूँनी,निशांत पाठक,विभांशु दत्त सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।