बदायूँ: युवा मंच संगठन के सहयोग से हुई हज़ारी लाल भारत्तोलन मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता ।
बदायूँ: आज स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूँ क्रिश्चियन हा० से० स्कूल बदायूँ एवं युवा मंच संगठन के सहयोग से द्वारा विद्यालयी मण्डल स्तरीय हज़ारी लाल भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मनोज कुमार मसीह, विशिष्ठ अतिथि कमल कुमार गुप्ता एवं सुशील कुमार मौर्य ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर प्रतियोगिता को प्रारंभ किया ।
इस प्रतियोगित में बदायूँ, बरेली, पीलीभीत की बालक,बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का संचालन श्री प्रभात सिंह व ध्रुव देव गुप्ता ने किया, निर्णायक मंडल में अनूप सिंह, कमल कुमार व राजीव कुमार ने निम्न पट परिणाम घोषित किया ।
मुख्य अतिथि मनोज मसीह जी ने कहा कि बदायूँ जनपद में स्पोर्टस्टेडिय के हालात सुधारने के खेल मंत्री को पत्रलिख व मिलकर कर अवगत कराया जावेगा ।
अंडर बालिका वर्ग 17 –
40 किलो ग्राम० वर्ग में कुमारी मानसी चामुंडा बदायूँ प्रथम स्थान ।
45 किलो ग्राम० कुँवारी वंशिका यादव बदायूँ प्रथम स्थान ।
49 किलो ग्राम० कुँवारी शाक्षी पीलीभीत प्रथम स्थान ।
59 किलो ग्राम० कुमारी तनीषा पांडेय प्रथम स्थान ।
अंडर 19 बालिका वर्ग में –
45 किलो ग्राम० कुमारी गीता देवी बरेली प्रथन स्थान ।
49 किलो ग्राम० कुमारी सन्तोषी बदायूँ प्रथम स्थान ।
अंडर 17 बालक वर्ग –
49 किलो ग्राम० हिमांशू माहेश्वरी बदायूँ ।
55 किलो ग्राम० चक्रेश चामुण्डा बदायूँ प्रथम स्थान,
61 किलो ग्राम० अभिषेक लोधी पीलीभीत प्रथम स्थान,
73 किलो० ग्राम० ज़हूर खान बदायूँ प्रथम स्थान ।
81 किलो ग्राम० अरविंद मौर्य बदायूँ प्रथम स्थान ।
अंडर 19 बालक बर्ग ।
55 किलो ग्राम० सोनू गौतम बदायूँ प्रथम स्थान ।
61 किलो ग्राम० निगम कुमार बदायूँ प्रथम स्थान,
एवं नन्दनी चंद्रा, विनीता, लक्ष्मी, फामिन, नैन्सी, वीरपाल, समीर, पीयूष, हिमांशू, आदि बच्चों को पुरुस्कृत किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप ने कहा कि बदायूँ जनपद में बहुत सारी प्रतिभाएं है इसी क्रम में भारत्तोलन खेल में बालक बालिकाएं अपनी अलग पहचान बना रहे हैं ।
इस कार्यक्रम का निरीक्षन बरेली मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी संतोष शर्मा, उप क्रीड़ा देशकांत कुमार , राष्ट्रीय खिलाड़ी मुम्मद कवि अहमद, प्रधानचार्य सिसिल चरण, प्रधानाचार्य श्रीमती कोचर मैडम, अजय दिवाकर, सुमित शर्मा, विशाल आर्य, अमन गुप्ता आदि दर्जनों छात्र छात्रायें उपस्थित रहे ।