वजीरगंज में योग शिविर का आयोजन किया जाए और कार्यकारिणी गठन की जाए बैठक।
बदायूँ: 23 अक्टूबर 2019 को कार्यकर्ता बैठक वजीरगंज में सरस्वती शिशु मंदिर में हुई बैठक में मुख्य उद्देश था की नगर वजीरगंज में योग शिविर का आयोजन किया जाए और कार्यकारिणी गठन की जाए बैठक में परम आदरणीय सुनील शास्त्री जी बा परम आदरणीय दयाशंकर आर्य जी तथा युवा भारत गजेंद्र जी व श्रीमान गिरधारी सिंह राठौर उपस्थित रहे तथा नगर वजीरगंज के संघ चालक श्री मुरलीमनोहर गुप्ता ,योग शिक्षक विशेष झा,अरुण सकसेना,अजय कुमार, शारदा ,रघुनंदन, आशादेवी, संदीप मिश्रा एवं जिला समन्वयक गुरुदेव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन उपदेश कुमार सिंह एडवोकेट भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी उत्तर प्रदेश पश्चिम ने किया ।