उझानी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकाली रैली। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत आज नगर में स्वच्छता अभियान रैली नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गयी।इस रैली के द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।
यहां बताते चलें कि मंगलवार को नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के छात्रों ने व नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।यह रैली नगर पालिका परिषद से शुरु होकर स्टेशन रोड,कछला रोड से होती हुई पुरानी अनाज मंडी होती हुई नगर पालिका पर समाप्त हुई।रैली के दौरान स्कूली छात्रों ने नागरिकों को समझाया कि अपने घर,गली,मुहल्ले को स्वच्छ रखें जिससे बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है और इंसान निरोगी रहता है।हमारे जीवन में सफाई का बहुत महत्त्व है वहीं लोगों को समझाया कि कूड़ा कचरा सङकों व गलियों में न डालें कूड़ेदान का प्रयोग करें।वहीं भाजपा की रानी सिंह पुंडीर ने लोगों से साफ सफाई रखने के बारे में बताया।
इस मौके पर शंकर रुद्र गुप्ता,योगेश प्रताप सिंह,रानी सिंह पुंडीर,रामादेवी,डा० अशरफ,विकृम राठौर,राहुल शंखधार,अंकुर वाष्णैय,नफीस अहमद,राजुकमार गुप्ता,कमर जावेद,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे वहीं कछला नगर पंचायत में राष्टीय स्वच्छता अभियान मे चैयरमैन नरेशपाल सिंह व कई प्राथमिक विधालय के बच्चो ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया वहीं कछला नगर पंचायत के चेयरमैन नरेशपाल सिंह ने घर,गली,मुहल्ले व सड़को को स्वच्छ रखने की लोगों से अपील की।स्वच्छता रैली समाप्त होने के बाद चेयरमैन नरेशपाल सिंह ने छात्र और छात्राओ को बिस्किट के पैकेट बांटे वहीं राधेलाल इन्टर कालेज के ङा शिशुपाल सिह व अवधेश सक्सैना ने कूङे दान प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरुक किया।चैयरमैन नरेशपाल सिंह ने बताया कि शौचालय का प्रयोग करें और खुले में शौच को न जायें।
इस मौके पर जितेन्द्रचौहान, छत्रपाल सिह,राधेश्याम, अमरनाथशर्मा,धीरेन्द्रशर्मा,प्रधान अनिलतोमर,देविन्द्रशर्मा, मुकेशकश्यप,ङा रामचन्द्र सहित नगर के काफी लोग रैली में शामिल रहे।