बदायूँ: मूसाझाग पुलिस ने नाजायज चाकू सहित एक वारंटी एवं थाना वजीरगंज पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.10.2019 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त सत्येंद्र कुमार पुत्र रामकुमार नि0 घिलौर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 109/04 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 नाजायज चाकू भी बरामद किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 310/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 178/19 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त जयपाल उर्फ भूरे पुत्र उल्फत नि0 करखेडी थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।