बदायूँ: परीक्षा केन्द्रों का मौके पर जाकर जायजा ले टीम।
बदायूँ : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2018-19 की परीक्षा के लिए जनपद में 83 केन्द्र बनाए गए हैं। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि प्राप्त 36 आपत्तियों का सम्बंधित उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षण एवं एबीएसए मौके पर जाकर जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं। वहां जाकर देखें कि कोई भी परीक्षा केन्द्र आठ किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर न हो, प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे वॉयस रिकॉर्डर सहित लगे हुए हों। परीक्षा केन्द्र के पास छात्रावास एवं विद्यालय प्रबंधक का आवास न हो। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।