कानपुर पुलिस ने हत्या का किया खुलासा।
कानपुर: भाई के अवैध सम्बन्धो की जानकारी होना पड़ा एक बहन को महंगा ,जिसकी कीमत बहन को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी ,रसूलाबाद पुलिस ने 72 घंटे मे हत्यारे भाई और उसके पिता को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया,
दरअसल पूरा मामला रसूलाबाद कोतवाली के ताजपुर गांव का है जहाँ एक भाई ने नशे के हालत मे अपनी बहन को पीटने के बाद गला दबा कर निर्मम हत्या हुई थी ,हत्या के बाद जनपद में सनसनी फैल गई थी और गांव में दहशत का माहौल हो गया था। घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू की लेकिन नतीजा सिफर रहा ,जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मौके पर पहुंच का एविडेन्स कलेक्ट किये और पूछताछ शुरू कर दी ,वही परिवार में भाई की भूमिका सन्दिग्ध देख घर के सभी सदस्यों से अलग अलग पूछताछ के लिए कोतवाली रसूलाबाद पुलिस को निर्देश दिये ,जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने गहनता से पूछताछ शुरू की ,जिसके बाद मामला साफ हो गया पुलिस को पूछताछ मे पता चला की मृतका के भाई के सम्बंद्ध गांव की एक लड़की से थे, जो घर पर आकर मृतिका के भाई से चुपके से मिलती रहती थी लेकिन ह्त्या की रात्रि मृतिका ने अपने भाई को गाव की लड़की के साथ संदिग्ध हालत मे मिलते हुये देख लिया था ,जिसके बाद नशे मे धुत भाई ने अपनी बहन को जमकर पीटा और गला दबा कर हत्या कर दी , घटना की जानकारी जब परिवार के लोगो को हुई तो साक्ष्य मिटाने के लिए पिता और आरोपी समेत उसके छोटे भाई ने मिलकर सड्यंत्र के तहत हत्या को आत्म ह्त्या बता कर पुलिस को गुमराह करते रहे , पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पिता और आरोपी समेत उसके छोटे भाई ने पूरे मामले का खुलासा किया और जुर्म को कुबूल किया ,
वही पुलिस अधीक्षक ने बताया की रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाव ताजपुर मे हुई किशोरी की हत्या भाई के अवैध संबंधो के चलते हुई थी , जिसका खुलासा रसूलाबाद पुलिस ने 72 घंटे मे हत्यारे भाई और उसके पिता को गिरफ्तार कर किया, बहन की ह्त्या करने के आरोप ने बड़े भाई अखिलेश को व पिता बलवान व छोटे भाई शुसील को साक्ष्य मिटाने के आरोप मे जेल भेज दिया गया है ,