बदायूँ: यातायात माह नवम्बर के दौरान अधिकारियों द्वारा स्कूल/कॉलेजों में कार्यशाला आयोजित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता किया।

बदायूँ: आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात माह 2018 परिप्रेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी यातायात भूषण वर्मा, प्रभारी यातायात द्वारा नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास (पी0जी0) कॉलेज बदायूँ में कार्यशाला का आयोजन कर एन0सी0सी कैडिटों तथा स्टॉफ को तथा थाना प्रभारी सहसवान द्वारा प्रमोद इण्टर कॉलेज सहसवान बदायूँ में कार्यशाला का आयोजन कर छात्र/छात्राओं व स्टॉफ को यातायात नियमों व संकेतों के बारे मे जानकारी दी गयी तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें तथा बताया गया कि दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना सुरक्षित यात्रा के लिये जरूरी है तथा वाहनों की गति को नियंत्रण में रखने तथा ओवरटेक नियमानुसार करने के बारे में भी जानकारी दी गयी । वाहन चलाते वक्त मोबाईल पर बात न करना व शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाऐ तेज और अनियंत्रित रफ्तार व यातायात के नियमों का पालन न करने तथा सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने के कारण ही होती हैं । इसलिये यातायात नियमों का पालन अवश्यक करें । महोदय द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यातायात माह के दौरान सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों व मुख्य चौराहो पर यातायात जागरुकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करें जिससे यातायात माह को सफल बनाया जा सके तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.