बदायूँ: बिना पेट्रोल बाइक नहीं चलती उसी सोच के साथ बिना हेलमेट बाइक ना चलाएं: थानाध्यक्ष मूसाझाग ललित भाटी
बदायूँ: यातायात माह शुरू होते पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जहां जिले पर स्कूली बच्चों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने यातायात जागरूकता रैली को निकलवा कर लोगों को जागरूक किया। सभी थाना प्रभारियों को यातायात माह शुरू होते ही अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग वाहन चालकों को जागरूक करें। जनपद के मूसाझाग थाना पुलिस ने वहान चेकिंग के दौरान एक अनोखा तरीका अपनाया है जिसमें थानाध्यक्ष मूसाझाग ललित कुमार भाटी ने अलग-अलग स्थानों पर गांव के बीच में पहुंचकर बाइक चालकों से बाइक पर हेलमेट प्रयोग करने को लेकर विशेष अभियान यातायात जागरूकता फैलाई और ग्रामीणों को भी जागरूक किया। 1 नवंबर 2019 से यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इस पूरे महा यातायात को लेकर चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। आज यातायात माह का पहला दिन है इसको लेकर आपको यातायात को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष मूसाझाग ललित कुमार भाटी ने बताया की हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें बिना हेलमेट के आप घर से बाहर ना निकले और वहीं ग्रामीण को समझाते हुए कहा कि आप जिस तरह बिना पेट्रोल के वाइक नहीं चलती है इस सोच के साथ बिना हेलमेट के आप बाइक ना चलाएं बाइक सवार के साथ-साथ ग्रामीणों को भी जागरूक किया।