बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से चार वांछित/वारंटी एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर दस व्यक्ति गिरफ्तार किये
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 03.11.2019 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 447/19 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त गुलचमन पुत्र हसीब नि0 ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूं एवं मु0अ0सं0 507/19 धारा 376/511 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त नासिर पुत्र जाकिर नि0 मोहल्ला पठान टोला कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 219/19 धारा 498ए/323/506/306 भादवि के वांछित अभियुक्त इरफान खां पुत्र नन्हे खां नि0 ग्राम मझारा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र प्रसाद नि0 वार्ड नं0 2 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 1190/19 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. आनंदपाल पुत्र रामप्रकाश, 2. दिनेश पुत्र सुरेश पाल नि0गण टोडरपुर थाना फैजगंज बैहटा, 3. बबलू पुत्र जगदीश निवासी जैतपुर थाना फैजगंज बैहटा, 4. संदीप कुमार पुत्र महेश पाल निवासी वार्ड नंबर 5 कस्बा व थाना फैजगंज बैहटा, 5. राहुल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम अशोकपुर मीरपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, थाना सहसवान पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों 1. सोमवीर पुत्र पोतीराम, 2. जसवीर पुत्र रामचंद्र नि0 चंदेरी थाना सहसवान, 3. अकरम पुत्र शब्द खान नि0 मोहल्ला काजी थाना सहसवान जनपद बदायूं एवं थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. जन्डैल पुत्र अशोक, 2. उमेश पुत्र तेजपाल नि0गण ग्राम उल्हैता थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।