बदायूँ: किसानों की सहायता हेतु कंट्रोल रूम स्थापित।
बदायूँ : जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रकाश नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ विपणन वर्श 2019-20 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत शासनादेश के प्रस्तर 26 में निहित व्यवस्थाओं के अन्तर्गत क्रय किये गये धान के अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना करते हुए कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गई है, जो अपने कार्य के साथ-साथ कन्ट्रोल रूम का कार्य सम्पादित करेगें। विजयदीप सिंह, कनिष्ठ सहायक मोबाइल नम्बर 9012682019 कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में कार्य करेगे। कन्ट्रोल रूम कार्यालय समय प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक क्रियाशील रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोडकर अन्य अवकाश के दिनों में प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक खुला रहेगा। तथा जिलाधिकारी महोदय बदायूॅ के निर्देशानुसार श्री दिनेश चन्द्र सक्सेना, विपणन सहायक, मोबाइल नम्बर 9412190168 प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित जन शिकायत कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं0 7505396940 पर धान खरीद से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों को संकलित कर शिकायतों का निस्तारण कराते हुए पत्रावलियों में पत्रावलित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त धान क्रय से सम्बन्धित शिकायत/सुझाव हेतु टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर भी दर्ज कराई जाएंगी।
नियत्रंण कक्ष का दूरभाष नम्बर 05832-268127 है। जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, यू0पी0स्टेट एग्रो0, एस0एफ0सी0, कर्मचारी कल्याण निगम, नैफेड, डिपो प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम, बदायॅू प्रतिदिन सम्बन्धित धान खरीद की सूचना जिला नियंत्रण, कक्ष कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी को फैक्स, विशेष पत्रवाहक, ई-मेल के माध्यम से प्रत्येक दशा में सायं 05ः00 बजे तक उपलब्ध कराएंगे। यह कर्मचारी समयान्तर्गत कन्ट्रोल रूम का कार्य सम्पादित करेगें तथा प्रतिदिन प्राप्त होने वाली समस्त धान क्रय एजेन्सियों से प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद की संकलित सूचना को निर्धारित प्रारूप पर तैयार करेगें तथा धान खरीद की संकलित सूचना को विभाग की वैबसाइट पर फीड/लोड करके नियमित रूप से संभागीय खाद्य नियंत्रक, बरेली कार्यालय स्थापित कन्ट्रोल रूम को सूचना भेजने के साथ ही धान खरीद से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों को शिकायत पंजिका में दर्ज कर उनके निस्तारण हेतु अधोहस्ताक्षरी के समक्ष नियमित रूप से प्रस्तुत भी करेंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मोबाइल 9454417596 इसके धान खरीद अधिकारी रहेंगे, जिला खाद्य विपणन अधिकारी का मोबाइल नम्बर 9565208450 है। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग का लक्ष्य 7500 मी0 टन एवं प्रकाश नारायण का मोबाइल नम्बर 9565208450, पी0सी0एफ0 का लक्ष्य 5500 मी0 टन एवं संदीप कुमार का मोबाइल नम्बर 8052236748, यू0पी0स्टेट एग्रो का लक्ष्य 3500 मी0 टन एवं राजेश कुमार यादव का मोबाइल नम्बर 9412830364, एस0एफ0सी0 का लक्ष्य 250 मी0 टन एवं मुहम्मद अहमद का मोबाइल नम्बर 7454979012, यू0पी0एस0एस0 का लक्ष्य 3000 मी0 टन एवं ओम प्रकाश मौर्या का मोबाइल नम्बर 6388948720, कर्मचारी कल्याण निगम का लक्ष्य 1500 मी0 टन एवं राम कृष्ण गोयल का मोबाइल नम्बर 9412294899, नैफेड का लक्ष्य 750 मी0 टन एवं गौरव जिन्दल का मोबाइल नम्बर 7982237691, भा0खा0नि0 का लक्ष्य 500 मी0 टन एवं बदन सिंहका मोबाइल नम्बर 8077358266 नामित किया गया है।