कानपुर देहात: विकास के नाम पर बड़े बड़े दावेफेल/कानपुर देहात की बदहाल सड़क।
कानपुर देहात: प्रदेश की योगी सरकार विकास कराने को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन कानपुर देहात में विकास कोसो दूर नजर आ रहा है यहाँ विकास के लिए ग्रामीण कई सालों से आस लगाए बैठे है लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने इसकी सुध नही ली है ग्रामीणों की समस्याओ के चलते इस मुद्दे को मीडिया द्वारा संज्ञान लेने पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कराने का भरोषा दिया है

दरअसल कानपुर देहात में मलासा ब्लाक के हाजीपुर गाँव में कई सालों से सड़क खराब पड़ी है इस सड़क से निकलने वाले स्कूली बच्चे आये दिन गिरकर चुटहिल होते है ग्रामीणों से लेकर राहगीर भी आये दिन गिरकर घायल हो रहे है बारिस के दिनों में इसी रास्ते पर पानी भर जाता है जिससे लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है कई बार अधिकारियो से शिकायत की गयी लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया बारिस के बाद इस सड़क पर ईंटे डलवा दी गयी जिससे लोग निकलते समय गिरकर घायल हो रहे है वही ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से सड़क खराब पड़ी है कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन किसी ने सुनवाई नही की स्कूल जाने वाले बच्चे और राहगीर आये दिन गिरकर चुटहिल हो रहे है वही स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि सड़क बहुत दिनों से खराब है और इस सड़क से स्कूल पहुँचने में बड़ी दिक्कत होती है स्कूल आने जाने वाले बच्चे गिरकर घायल हो जाते है