कोरिया: चिरिमिरी, मनेन्द्रगढ़, में सभी जगह ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मस्जिद से मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-जिले के बैकुंठपुर, चिरिमिरी, मनेन्द्रगढ़, में सभी जगह ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मस्जिद से मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया इस अवसर पर शहर के सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जुलूस में शामिल हुए। इस वर्ष 21 नवंबर ईद मिलादुन्नबी मनाया गया । इस दिन 570 ईसवी में पैगंबर हजरत मोहम्मद का मक्का में जन्म हुआ था । इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अल अव्वल की 12 वीं तारीख को उनका जन्म मनाया जाता है मुस्लिम समुदाय के सभी लोग नमाज पढ़ते हैं तथा मोहम्मद को याद व उनके उपदेशों को स्मरण करते हैं । ईद मिलादुन्नबी पर लोग अपने घर से निकल कर खुशियों का इजहार करते हैं और बड़ी तादात इकट्ठा होकर जुलूस निकालते हैं ।जुलूस में बच्चे बड़े बुजुर्ग मोहम्मद की तारीफ में पढ़ा जाने वाला कलाम पढ़ते हैं । इस दिन मस्जिद को सजाया जाता है और जरूरतमंदों की सहायता भी की जाती है । विदित हो कि हजरत मोहम्मद को इस्लाम धर्म का आखरी नबी माना जाता है मुसलमानों का अकीदा है कि पैगंबर मोहम्मद के बाद कोई नबी नहीं आएगा . । क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय द्वारा इस पवित्र त्यौहार ईद मिलादुन्नबी को बड़े ही सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है।।