बदायूँ: प्रत्येक दुकान में दो कूड़ेदान रखे जाएः डीएम
बदायूँः जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने शहर के लावेला चौक से रोडवेज तथा प्राइवेट बस स्टैंड होते हुए खुले आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें। प्रत्येक दुकान में सूखे एवं गीले कूड़े के लिए दो कूड़ेदान होना चाहिए। कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान नही रखेगा। उन्होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कोई भी दुकानदार यदि करेगा तो अधिक से अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। डीएम ने सड़क पर गंदगी एवं नाली चौक देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द साफ सफाई उच्च क्वालिटी की कराई जाए। उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे हुए लोगों से उनका हालचाल जाना। ईओ से कहा कि किसी भी यात्री को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होनें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिए कि सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। रात्रि में घूम कर देखें कि कोई भी व्यक्ति रोडवेज, रेलवे स्टेशन एवं अस्पताल या अन्य जगहों पर रात्रि में खुले स्थानों पर सोते मिलने पर उन्हे तत्काल आश्रय गृह में रखें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।