उघैती: वारंटी अभियुक्त जसवंत पुत्र रामचंद्र निवासी नागर पुखरा बाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदायूँ: उघैती थाना क्षेत्र में अभियुक्त वारंटी चोर बदमाश व गुंडागर्दी करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं । एसएससी अशोक कुमार के आदेश अनुसार धरपकड़ अभियान चल रहा है । जिसके तहत उघैती पुलिस बहुत ज्यादा सतर्क दिखाई दे रही है , कई दिनों से तलाश कर रही रात पुलिस ने वारंटी अभियुक्त जसवंत पुत्र रामचंद्र निवासी नागर पुखरा बाद संख्या 628 / 18 को घेरकर कर पकड़ लिया वारंटी अभियुक्त पर कानून कार्रवाई कर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया इस रात ही पुलिस के द्वारा कौशर अली पुत्र जमील अहमद निवासी खितौरा भगवंत को गिरफ्तार किया उपरोक्त व्यक्ति के संबंध में डायल 100 पर सूचना दी गई कि कौशर अली उपरोक्त गांव के ही टिंकू पुत्र धर्मपाल से गाली-गलौज वह मारपीट पर उतारू है शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त व्यक्ति को धारा 151 107 16 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया कानून कारवाई कर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया मौके पर पुलिस टीम लव गिरी एस आई अरविंद कुमार एसआई रिंकू कुमार कांस्टेबल विनोद कांस्टेबल समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
ललित भाटी ने बताया पुलिस की नज़रों से वारंटी गुंडे चोर बदमाश बच नहीं पाएंगे धरपकड़ अभियान चल रहा है ।