फिरोजाबाद: आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, सेब की पेटियों के नीचे छुपा कर लाई गई अवैध शराब की ढाई सौ से ज्यादा पेटियां बरामद की
फिरोजाबाद: आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, सेब की पेटियों के नीचे छुपा कर लाई गई अवैध शराब की ढाई सौ से ज्यादा पेटियां बरामद जिसकी बाजार में कीमत ढाई से तीन लाख रुपये आंकी जा रही है
दरअसल फिरोजाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर जसराना एका थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारी पिछले काफी दिनों से सक्रिय हैं जिनकी धरपकड़ के लिए आबकारी विभाग कई प्लान तैयार कर रहा था । आज सूचना मिलने पर आबकारी निरीक्षक जसराना ने मौके पर पहुंचकर सेव की पेटियों के नीचे छुपा कर लाई गई अवैध शराब बरामद की हैं मौके से गाड़ी का ड्राइवर भी पकड़ा गया है जिससे पूछताछ जारी है , बिना लेबल की यह छोटी बोतलें बाहरी राज्यों से यहां बेचने के लिए लाई जाती हैं इसकी रोकथाम के लिए आबकारी विभाग सक्रिय रहता है लेकिन यह शराब माफिया कोई ना कोई नई जुगाड़ बना कर इस अवैध शराब को जिले में ले आते हैं और बिक्री कर खूब मुनाफा कमाते हैं इस बार दिल्ली नबर की गाड़ी v0911 से यह अवैध सराव जिले में पहुचाई गई है जिसे आवकारी विभाग ने थाना एका क्षेत्र में गांव जलालपुर फरीदा से बरामद किया है यह सराब शरीर के लिए बहुत ही नुकशान दायक होती है।