हल्द्वानी: काग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू के नेतृव में नोट बन्दी की तीसरी वर्ष गांठ को काले दिवस के रूप में मनाया
हल्द्वानी: आज काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू के नेतृव में नोट बन्दी की तीसरी वर्ष गांठ को काले दिवस के रूप में मनाया इस दौरान काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुऐ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला आग के हवाले कर दिया। इस दौरान काग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू ने कहा नोट बन्दी से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई हैं बेराजगारी मार से पूरा देश जूझ रहा है नोट बन्दी डेगू की तरह घातक साबित हुआ जिसका खमियाजा देश भुगत रहा है लोगो का रोजगार चौपट हो गया तीन साल नोट बन्दी को हो गये न आतंकवाद रुका न जाली नोट रुके तमाम लोगो को जान गवानी पड़ी नोट बन्दी देश के लिये बड़ी आपदा साबित हुआ। इस मौके पर पार्षद नीमा भट्ट पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट ने कहा नोट बन्दी देश के लिए काला दिन के रूप जाना जायेगा। इस दौरान जीत सिंह दीपा खत्री पंकज कश्यप जमील कुरैशी शरिक खान नाजिम अन्सारी रईस मसूदी योगेश कबड़वाल हिमान्शु जोशी शारुख खान चम्पा सक्सेना ममता मसीह शेर दिल आंददी शर्मा पुष्पा सनवाल उमेश राणा फरमान अली साहिल राज मलिक समेत तमाम लोग थे।