बिल्सी : नगर में ईद मिलाद उल नबी का जश्न बड़ा ही धूमधाम से निकाला गया/लगा सियासी जमा वाड़ा। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)

1= बदायूँ/बिल्सी : नगर मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ा ही धूमधाम से निकाला गया इस जुलूस में मदरसा फैजाने गोस इस्लामिया इंटर कॉलेज नई मस्जिद के मदरसों के बच्चों ने नात कव्वालियां गाकर लोगों का मनमोहन किया उसके बाद जुलूस मोहल्ला सख्या आठ से होता हुआ कादरी स्कूल मोहल्ला संख्या दो पहुंचा उसके बाद बड़े ही धूमधाम अखाड़े के साथ जोरों शोर के साथ वापस थाना मोड़ होता हुआ कोठी वाली मस्जिद पर समापन हुआ आपको बता दें यह जुलूस प्रतिवर्ष नगर में बड़ा ही धूमधाम से निकाला जाता है और इस बार जुलूस में भारत माता के नारे  और तिरंगा झंडा भी  इस्लामी झंडू के साथ लहराया गया और इस बार एक नया सियासी जमावड़ा दिखाई दिया जबकि चुनाव की सरगर्मियां गरमाने आने लगी है तभी राजनेताओं को मुस्लिम त्योहार नजर आते हैं तभी मुस्लिम समाज के लोगों को लुभाने के लिए  नजर आये यहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन ने सभी समाज के लोगों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी आपको बता दें इस बार पुलिस प्रशासन की काफी सतर्कता के साथ अलर्ट दिखाई दिया जगह-जगह पुलिस प्रशासन मुस्तैद कर दिया गया था जुलूस निकलने से पूर्व में एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बिल्सी नगर के जुलूस के रूट का मौका मुआयना किया और सभी पुलिसकर्मियों को जगह-जगह पर मुसतेद कर दिया कि कोई भी खुराफाती तत्व  खुराफात करें तो तत्काल कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाए इस मौके पर तमाम मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के साथ जुलूस में शिरकत फरमाई । उसके बाद आपको बता दें जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस अवसर पर अंकित यादव ने जुलूस में शामिल हुए सभी लोगों को बूंदी का वितरण कर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस मौके पर मौलाना असरारुल हक मौलाना रउव अली मौलाना उस्मान कादरी अकील मास्टर साहब मुबीन फरीदी हाजी डॉक्टर फहीम अहमद अमजद खान जरीफ मलिक सबलू खान चंगेज खान धर्मेंद्र सिंह दिनेश माथुर हाजी रईस सिक्की  बार्ष्णेय रविंद्र शाक्य सपा के जिला सचिव  अनिल शर्मा ललित गिरी  अकरम कुरैशी  मुनीश  कुरैशी  इरशाद मलिक  दिलशाद मलिक  दीपक माहेश्वरी उर्फ बाबा आदि लोग मौजूद रहे।
2= बिल्सी: आज  बारह वफात के जुलूस में मुस्लिम समुदाय के साथ  पहुंचे विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा ने  सभी लोगों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी  इस मौके पर प्रमोद तोमर विनीत उपाध्याय मनीष महेश्वरी बिकी महेश्वरी मुकेश शर्मा शकील कुरेशी गुड्डू फरीदी बबलू कुरैशी मौलाना शाही इमाम उस्मान साहब मौलाना मनसूर आलम बली मोहम्मद कुरैशी तौकीर खान आदि लोग उपस्थित रहे l
3= बिल्सी : सपा के जिला सचिव रईस अहमद सभी नगर वासियों को जश्ने ईद मिलाद उल नबी की दिली मुबारकबाद दी इस मौके पर मुस्ताक उस्मानी सलीम गोरी सईद अहमद दीन मोहम्मद नसीम मलिक असलम गोरी हाजी मन्सूर आलम गुड्डू फरीदी शामिल अली खान मुदब्बिर अली नन्ने राईन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.