बाराबंकी: बहुत ही धूमधाम से मनाया गया बारावफात का त्यौहार। (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)
बाराबंकी: बाराबंकी के तहसील फतेहपुर में बहुत ही धूमधाम से बारावफात का त्यौहार मनाया गया बारावफात का जुलूस सुबह 10:00 बजे सत भुजी मस्जिद से उठाया जाता है या जुलूस 90 वर्षों से निकाला जा रहा है यह जुलूस मोहम्मद साहब की शान में निकलता है नात पढ़ते हुए बच्चे निकलते हैं या जुलूस पूरे फतेहपुर में घुमाया जाता है जगह जगह पर नाश्ते की व्यवस्था भी है और छोटे छोटे बच्चों को गिफ्ट भी बांटा जाता है जो की अंजुमन के के लिए गिफ्ट बताते हैं यह जुलूस काफी शांतिपूर्वक मनाया जाता है जिसमें शासन और प्रशासन दोनों मौजूद रहते हैं यह जुलूस घूमते हुए फिर सत भुज मस्जिद पर समाप्ति होती है यह कार्यक्रम का आयोजन अंजुमन मुस्लिम समाज के द्वारा किया जाता है इसके मुख्य अतिथि मौलाना हबीब कासमी है इस जुलूस में उपस्थित मोहम्मद मंसूर चेयरमैन तनुज पुनिया हसीब निं बर अब्दुल कबीर भल्ला वकील निजामुद्दीन टिंकू जैन आदिल रहमान व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।