मेरठ: पाकिस्तान युवक के लव ट्रैप में फंसी मेरठ की युवती, घर से हुई लापता  , पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी

मेरठ की एक लड़की 8 नवंबर से घर से लापता है, लड़की परिजनों का आरोप है कि दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी युवक ने सोशल मीडिया के जरिए लड़की को अपने लव ट्रैप में फंसा लिया और फिर लड़की लापता हो गई। लड़की के परिजन सरगरमी से अपनी बेटी की तलाश में जुटे हुए है,उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी बेटी को वापस लाने की मांग की है , मेरठ पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल, पाकिस्तान के लव ट्रैप का यह पूरा खेल दुबई से चल रहा है, परिजनों का कहना है कि युवक की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी जब खंगाली गई तो पता चला कि दुबई के पते पर इसे चलाया जा रहा है,लड़की की गुमशुदगी के मामले में मेरठ की साइबर टीम जांच में जुटी हुई है,स्थानीय थाना पुलिस ने भी युवती के दोस्तों से पूछताछ करने में कोई कसर नहीं छोडी है. अब तक की छानबीन में सामने आया है कि शशि गुप्ता नाम का यह लड़की नदीम जान नाम के शख्स से सोशल मीडिया पर अक्सर चैट करती थी । इसी दौरान नदीम ने इसे अपने लव ट्रैप में फंसा लिया और फिर अच्छी नौकरी का झांसा देकर इसे सऊदी अरब बुलाने का ऑफर दिया । आंखों में प्यार और अच्छी नौकरी के सपने सजाए लड़की चार दिन पहले गायब हो गई । हाल ही में शशि ने अपना पास पोर्ट भी बनवाया था जो वो अपने साथ ले गई ।परिजनों का अंदेशा है कि उसे लव ट्रैप में फंसाकर विदेश ले जाया गया है ।
बर्जन: मेरठ पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,इसके अलावा साइबर सेल की टीम नदीम की फैसबुक और अन्य सोशल साइटों पर जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. ताकि शशि का कोई सुराग मिल जाए. फैसबुक आईडी के जरिए से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक नदीम पाकिस्तान का रहने वाला है और उसने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर आई लव पाकिस्तान लिखकर अपने वतन के प्रति अपने प्यार को भी जताया। फिलहाल पुलिस शशि की तलाश में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *