बिल्सी: पौधारोपण करके बाल दिवस मनाया युवा क्रांतिकारी संगठन।
बिल्सी। आज बुधवार को युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन की एक बैठक सरक्षकं नीरज गिरी के आवास पर जिला उपाध्यक्ष चंगेज खान ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि संगठन १४ नवंबर को बाल दिवस पर बिल्सी के सभी विद्यालय एवं कॉलेज परिसरों में पौधारोपण करेगा। उन्होंने कहा कि जब से संगठन की स्थापना हुई तब से संगठन छात्र हितों की लड़ाई लड़ता चला आ रहा है। उन्होने कहा कि सगंठन का मुख्य उद्देश्य हितों की रक्षा करना है। संरक्षक नीरज गिरी ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस बात का ध्यान रखें,कि किसी भी स्तर पर छात्र छात्राओं का उत्पीड़न न होने पाएं। नगराध्यक्ष शब्लू खान ने सभी पदाधिकारियों से बाल दिवस होने वाले कार्यक्रम में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने की अपील की है। क्योंकि सभी पदाधिकारियों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कम से कम एक-एक पौधा लगाना होगा। इस मौके पर कुलदीप गुप्ता, आकाश गुप्ता, दानिश खान, हैदर अंसारी, कुणाल आर्य, अनस अंसारी, ज़ीशान खान, वसीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।