वजीरगंज क्लब, वजीरगंज की नई कार्यकारिणी का गठन : सार्थक गुप्ता चुने गये अध्यक्ष, दीपावली महोत्सव के आयोजन के सम्बंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ: वजीरगंज क्लब, वजीरगंज की नई कार्यकारिणी का गठन : सार्थक गुप्ता चुने गये अध्यक्ष, दीपावली महोत्सव के आयोजन के सम्बंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।

साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था वजीरगंज क्लब, वजीरगंज को नगर के युवाओं ने एक नए रूप में पुनः संगठित किया है. इस सम्बंध में संस्थापक सदस्यों की एक बैठक का आयोजन आज मंगला माता के मंदिर पर किया गया. बैठक में सार्थक गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. सुमित वार्ष्णेय को महामंत्री व अभिषेक कमल को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया. निखिल मिनोचा को मीडिया प्रभारी चुना गया. संगठन के अन्य सभी पदों को समाप्त करते हुए कवि आदित्य तोमर, अमित वार्ष्णेय, यश वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय को सदस्य के रूप में जोड़ा गया है। क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष वेदप्रकाश वार्ष्णेय व नगर के वरिष्ठ साहित्यकार सुग्रीव वार्ष्णेय संरक्षक के रूप में संस्था को अपनी सेवाएँ देंगे. कार्यकारिणी के विस्तार एवम कार्यकाल सम्बन्धी निर्धारण पर बाद में विचार करने पर सहमति बनी.

इसके साथ ही क्लब के प्रस्तावित परम्परागत कार्यक्रम दीपावली महोत्सव पर भी विशेष चर्चा हुई जिसमें महोत्सव की आयोजन तिथि तथा सम्भावित कार्यक्रमों आदि के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस अवसर पर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सार्थक गुप्ता ने कहा कि इस बार के सभी आयोजन पहले के आयोजनों से अधिक भव्य होंगे. क्लब के साथ चुनिन्दा नए लोगों को ही जुड़ने का अवसर दिया जाएगा जो नगर के विकास को समर्पित हों तथा क्लब के विधिवत पंजीकरण के साथ ही संस्था हेतु एक निजी भवन की व्यवस्था पर भी शीघ्र ही प्रयास किये जायेंगे. कवि आदित्य तोमर ने कहा कि वज़ीरगंज क्लब मात्र एक संस्था नहीं है, यह एक विचार है. हमारा प्रयास है कि हम इसे उस स्थिति में पहुँचा सकें कि हम रहें या न रहें लेकिन वज़ीरगंज के लिए समर्पित इस संस्था का अस्तित्व सदैव बना रहे. बैठक में निखिल मिनोचा, सुमित वार्ष्णेय आदि ने भी अपने विचार रखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.