बिसौली : एक एक करके चार लोगों को ठग ले गया नटवर लाल
बिसौली : नगर में काफी लोग ठगी का शिकार होते चले आ रहे है ,ठगी करने बाले न जाने कैसे अपने जाल में लोगो को फसाकर उन पर अपना जाल बिछाकर कैसे ठगी कर लेते है ,क्या कोई जादू टोना करके तो नही करते है अपने बश में ।ऐसा ही एक मामला बिसौली में आया है ,जहाँ उसकी मुलाकात एक सरकारी नॉकरी दिलाने बाले से हुई ,मुलाकात में ही उसने कहा कि हमे कमरे की जरूरत है ,उसके लिये कमरा भी बिसौली में दिलवा दिया ।पहले पुनीत पुत्र सेवाराम ,शुभम पुत्र चमन ,अतुल हरिओम,रबी आदि को अपना निशाना बनाकर लाखो रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया ।पीड़ितों ने आज मिलकर पुलिस को तहरीर दी ।