बिल्सी: किडनी फेल होने से प्रिसिपल के साले की मौत
बदायूँ/बिल्सी: नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित ग्रीन फील्ड इंटर कालेज के प्रिंसिपल मनोज मिश्रा के साले सुमित शर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी कुरऊ की आज किडनी फेल हो जाने से बरेली के रुहेलखंड मेडीकल कालेज में मौत हो गई। उनके निधन पर प्रबंधक नाजमा बेगम, आलेनवी शेख, अदनान शेख, कृष्ण मुरारी, सुमित कुमार आदि ने गहरा दुख जताया है।