बदायूँ: मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा नेताओं ने किया रक्तदान।
बदायूँ: शीर्ष नेतृत्व के निर्देशनुसार पूर्व रक्षा मंत्री एव पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया युवा नेताओं ने ज़िला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक जाकर बड़ी संख्या रक्तदान किया,रक्तदान करने वालों में शशांक यादव फ़ैज़ान आज़ाद,राजू यादव,नरोत्तम यादव,इंदू सक्सेना,गुड्डू गाज़ी,केके साहू,उपदेश सक्सेना,दीपक गुप्ता,ओमवीर सिंह,जीतेश लाल,प्रताब यादव,अजीत कुमार साहू,आकाश भारती,गौरव यादव,राहुल श्री वास्तव,चेतन यादव,बन्टी यादव,हिमाँशु यादव,शुभम यादव,प्रदीप यादव,विनय यादव,हर्ष यादव,सुदीप,मदन यादव,फ़ैज़ान राइन आदि ने मा नेता जी के नाम पर लहू का नज़राना पेश किया इस मौके पर सपा ज़िला सचिव/सांसद प्रतिनिधि न.पा परि बदायूँ फ़रहत अली,स्वाले चौधरी बड़ी संख्या महिलाएँ भी उपस्थित रही।