उघैती : जुगाड़ बाइक की टक्कर में युवक घायल । घायल को पुलिस ने उपचार के लिए किया जिला अस्पताल रेफर ।
बदायूँ/उघैती । थाना उघैती क्षेत्र मे एक गाँव के समीप हाईवे पर जुगाड़ और बाइक भिड़ंत । जुगाड़ व बाइक की भिड़ंत मे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष ने गंभीर घायल को 108 एम्बुलेंस मे स्वयं उठाकर रखा । और गंभीर की हालत नाजुक देखते हुए इलाज के लिए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया ।
बिसौली सहसबान हाइवे पर उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सराय बघोली के समीप बृहस्पतिवार को हाईवे पर जुगाड़ और बाइक मे आमने सामने भिड़ंत हो गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई । जिसमे थाना विल्सी क्षेत्र के गाँव पिंडोल का मोनू पुत्र वोजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया । जोरदार टक्कर की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए । आवागमन वालो ने टक्कर की सूचना उघैती पुलिस को दी। सूचना पर पहुचे उघैती थानाध्यक्ष श्रीमान ललित भाटी जी ने घायल की गंभीर हालत देखते हुए । हाइवे पर खून मे लथपथ पडा घायल को उठाकर 108 एम्बुलेंस मे स्वयं रखा खून से लथपथ घायल को रखते वक्त थानाध्यक्ष महोदय ललित भाटी जी की बर्दी घायल के खून मे भीग गई । और थानाध्यक्ष महोदय ने अपनी व बर्दी भीगने की चिंता न करते हुए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । घायल को समय पर ईलाज मिल सके । इसे देखकर आवागमन व भीड़ ने उघैती थानाध्यक्ष श्रीमान ललित भाटी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । और जनता ने कहा ऐसे थानाध्यक्ष जो गरीबों की सेवा मे तत्पर्य रहते । जनता ने थानाध्यक्ष महोदय का कार्य सराहनीय बताया । और जनता ने थानाध्यक्ष महोदय की जमकर तारीफ की ।