बदायूँ: मुलायम सिह यादव के जन्मदिन पर सपा नेताओं ने की छोटे सरकार की दरगाह पर चादरपोशी
बदायूँ: शीर्ष नेतृत्व के निर्देशनुसार पूर्व रक्षा मंत्री एव पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया,वही सपा नेताओं ने छोटे सरकार की दरगाह पर जाकर चादरपोशी-गुलपोशी की रफीकुल मुल्क मा नेता जी मुलायम सिह यादव की लम्बी आयु व सलामती की दुआ की गयी चादरपोशी-गुलपोशी के बाद इस मौक़े पर सपा ज़िला सचिव/सांसद प्रतिनिधि न.पा परि बदायूँ फ़रहत अली ने कहाँ नेताजी देश में रफ़ीकुल मुल्क़ के नाम से जाने जाते हैं,हिन्दुस्तान में मुसलमानों के असली हमदर्द नेता हैं,माननीय नेता जी ने मुसलमानों के सरकारी नौकरियां मोहिया कराने का काम किया है,आज उनके जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं,वही युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद ने कहा नौजवानों को माननीय नेता जी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, श्री आजाद ने कहा हम नौजवान हैं और हम नौजवानों की ख़ुश किस्मती ये है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखलेश यादव भी नौजवान हमारे माननीय सांसद श्री धर्मेंद्र यादव भी नौजवान और हमारे बदायूं जिले के सपा मुखिया श्री आशीष यादव भी नौजवान इसलिए हम नौजवानों की जिम्मेदारियां और बढ़ जाया करती हैं,और कहा कि आज मा नेता जी के जन्म उत्सव पर हम नौजवानों को यह संकल्प लेना होगा कि माननीय नेता जी के पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी पार्टी को एव राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव और सांसद धर्मेंद्र यादव के हाथों मजबूत करने का काम करेंगे।
इस मौक़े पर सभासद पति मो नईम,पम्मी सभासद,मो सलीम सभासद,मो असलम,शोएब छोटू सभासद,भूरे पीरजी सभासद,सपा नेता मो.मियाँ,तहव्वर बदायूँनी मुलायम सिह युथ ब्रगेड के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद शानू,मेराज चौधरी,निहाल पीरजी शिम्मू खाँ,वसीम अहमद,शारिक अली,मेराज आलम,सैफ़ी अहमद,अबीर खान,एजाज़ सिद्दीक़ी,अख़्तर अहमद,अमित कुमार,आदि मैजूद रहें।