बिल्सी थाना दिवस में एसडीएम ने सुनी जन समस्याएं, जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश
बदायूँ: बिल्सी थाना परिसर में आज शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की। थाना दिवस में केवल 10 शिकायतें आई, जिसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । बची हुई अन्य शिकायतों को एसडीएम संजय कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कोई भी शिकायत लंबित ना रहे ,बल्कि जल्द से जल्द मौके पर जाकर शिकायत निस्तारण का करें। इस मौके पर सीओ संजय कुमार रेड्डी, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह ,सूरज भारती, रूपेंद्र शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।