बदायूँ: अनमोल जीवन की शुरूआत नवजात शिशु की देखभाल
बदायूँ: जनपद में नवजात शिशु मृत्यु दर में वृद्धि को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला महिला चिकित्सालय में भारत सरकार की गाइड लाइन 2018 के अनुसार एम0एन0सी0यू0 (एस0एन0सी0यू0 एवं के0एम0सी0 लाउन्ज युक्त) की स्थापना की दिशा में पहल की गई। तत्क्रम में सी0ई0एल0 लखनऊ की टीम के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के द्वितीय तल पर 100 शैय्या एम0सी0एच0 विंग में एम0एन0सी0य0ू (एस0एन0सी0यू0 एवं के0एम0सी0 लाउन्ज युक्त) की स्थापना कराई गयी। जिसका लोकार्पण दिनांक 30.09.2019 को डॉ0 संघमित्रा मौर्य, सांसद, लोक सभा क्षेत्र बदायॅू के कर कमलों द्वारा कराया गया। के0एम0सी0 मातृ शक्ति को जागृत करता है और शिशु की जान बचाने में सहायक होता है।
वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 14 नवम्बर से 21 नवम्बर 2019 ’’अनमोल जीवन की शुरूआत नवजात शिशु की देखभाल’’ मनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बदायॅूं के एम0एन0सी0यू0 का संज्ञान लिया गया है और जनपद बदायॅूं के एम0एन0सी0यू0 को माॅडल माना है। यह जनपद बदायॅूं के लिए अत्यन्त गौरव का विषय है।