बदायूँ: स्मृति वंदन महोत्सव महोत्सव में डांसिंग सिंगिंग ओडिशन कल ।
बदायूँ: प्रथम ओडिशन ग्रामीण अंचलों की प्रतिभा निखार हेतू दिनाँक 18/11/2019 को स्थान पीडब्ल्यूडी संघ भवन हॉल में समय 11:00 बजे ।
द्वितीय ऑडिशन 24/11/2019 यूथ डांस विला लक्ष्मी लॉन निकट लावेला चौक बदायूँ पर होंगें ।
अधिक जानकारी हेतू 9457387101, 8923565566
आज दिनाँक १७/११/२०१९ को यूथ डांस विला के द्वारा लक्ष्मी लॉन स्थित के कार्यालय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था स्मृति वंदन के सप्तम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय स्मृति वंदन महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी ध्रुव देव गुप्ता की देख रेख में प्रतिभागियों में ग्रामीण आँचल की प्रतिभा निखार में नृत्य, गायन, मॉडलिंग, महेंदी, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, किड्स फैंसी ड्रेस एवं पतंगबाजी कॉम्पटीशन के प्रतिभाग के लिये एक अवश्य मीटिंग इस मीटिंग में युवा मंच संगठन पदाधिकारीयो की उपस्थिति के साथ निर्णय लिया गया कि महोत्सव में हर वर्ग और हर प्रतिभा को स्थान दिया जावेगा प्रतिभा को भव्य मंच पर सम्मानित कर अग्रसर किया जावेगा । इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों के प्रतिभाग के पर प्रथम ओडिशन दिनाँक 18/11/2019 को स्थान पीडब्ल्यूडी संघ भवन हॉल में समय 11:00 बजे ।
द्वितीय ऑडिशन 24/11/2019 यूथ डांस विला लक्ष्मी लॉन निकट लावेला चौक बदायूँ पर होंगें ।
अधिक जानकारी हेतू 9457387101, 8923565566
बैठक की अध्यक्षता ध्रुव देव गुप्ता ने की और संचालन उज्जव वशिष्ठ एवं कविता श्रीवास्तव ने किया ।
बैठक में देवेंद्र धींगरा, रॉनी जॉन, सुमित मिश्रा, शंकर शाक्य, कमल मिश्रा, दीपक मौर्य, हिमांशू श्रीवास्तवत, अभिषेक शाक्य, अभिषेक गुप्ता, उज्ज्वल बब्बर, देवांश वर्मा, विशाल आर्य, अमन ठाकुर, शान रस्तोगी, ओम साहू, अक्षत माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे ।