शाहजहांपुर: स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर यातायात के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
शाहजहांपुर यातायात माह के तहत सोमवार को एआरटीओ और यातायात प्रभारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चो ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चे हाथों में यातायात नियमों का स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इसके साथ ही नारा लगाते हुए लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर रहे थे। सुबह 10 बजे एआरटीओ मनोज वर्मा और यातायात प्रभारी विपिन शुक्ला के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली।