सहारनपुर हिम्मतनगर में देशी शराब के ठेके पर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम-पुलिस मौके पर
सहारनपुर:थाना सदर बाजार के हिम्मत नगर में पेपर मिल फाटक से पहले स्थित देशी शराब के ठेके पर बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन से चार बदमाशों ने गन पॉइंट पर ठेके के सेल्समैन जयनारायण शर्मा से लगभग 1लाख की लूट कर ली तथा बट मारकर उसे घायल भी कर दिया.देशी शराब का ठेका श्रीमती ब्रिजेश के नाम से बताया जा रहा है.ठेके पर हुई लूट की घटना से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है