बदायूँ: पूर्व मुख्यमंत्री मा0 मुलायम सिंह यादव जी का 80वां जन्मदिन सपा कार्यालय ,गांधी नगर ,बदायूँ पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृव में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया
बदायूँ: समाजवादी पार्टी के सरंक्षक,पूर्व रक्षामंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री मा0 मुलायम सिंह यादव जी का 80वां जन्मदिन आज सपा कार्यालय ,गांधी नगर ,बदायूँ पर सपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव के नेतृव में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया,इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटा गया व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इज़हार किया।
इस मौके पर उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव ने कहा कि मा0 मुलायम सिंह यादव जी के संघर्ष के वजह से समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूत हुई है,मा0 मुलायम सिंह यादव जी ने जयप्रकाश नारायण,डॉ0 राममनोहर लोहिया,चौधरी चरण सिंह आदि के आदर्शों पर चलकर श्री जनेश्वर मिश्र व श्री चंद्रशेखर के साथ समाज के दबे,पिछड़े आदि लोगों के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है नेता जी सदैव समता मूलक समाज की पक्षधर रहे हैं।’दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो,रोटी कपड़ा सस्ती हो’ के नारे के साथ सत्ता में आकर ये करके भी दिखा दिया।आज नेता जी के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता के संकल्प लेते हैं कि उनके आदर्शो पर चलकर एक आदर्श समाज की स्थापना के लिये सदैव संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव,सुरेश पाल सिंह चौहान,हिमांशु यादव,अवनीश यादव,गुलफाम सिंह,ओमवीर सिंह,अशोक यादव,जमीर खां,दिनेश कुमार धारा,कौशल कुमार,मोहम्मद रफ़ीक़,गुड्डू गाज़ी,मोतशाम सिद्दीकी,मोहम्मद मियाँ,प्रदीप गुप्ता,उदयवीर सिंह,किशोरीलाल शाक्य,सग़ीर अली,विमल शंखधार,मोहम्मद जावेद,रंजीत यादव,दिनेश सिंह,रवेंद्र शाक्य,फैज़ान,अवधेश यादव,राशिद भाई, गौरव माहेश्वरी,सुभाष यादव,याकूब अली खां, सचिन यादव,ब्रह्मपाल सिंह,विशाल यादव,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।