मेरठ: स्कूल संचालक की हत्या का खुलासा, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश
मेरठ में स्कूल संचालक अजय की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि वारदात के पीछे मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश है ।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के गगन विहार में कमलेश पब्लिक किड्स स्कूल चलाने वाले अजय की शुक्रवार रात चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि स्कूल संचालक की पत्नी के सचिन नाम के युवक से करीब दो साल से संबंध थे।जिसके चलते वह अपने प्रेमी के साथ फरार भी हुई थी। पांच छह दिन रहने के बाद वह घर लौट आई थी। इसको लेकर अजय पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। पति की पिटाई से परेशान होकर महिला ने प्रेमी को फोन किया और आपबीती बताई, पति अजय द्वारा मारपीट करने और अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला और शुक्रवार देर रात्रि घर मे घुसकर प्रेमी सचिन ने अपने साथी दीपक की मदद से स्कूल संचालक अजय की बेरहमी से धारदार हथियार से गोद गोद कर हत्या कर दी ,अजय के पिता पर भी चाकू से हमला किया गया । पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि हत्यारोपी प्रेमी और उसका साथी दीपक अभी फरार हैं ।