बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की महेनत से ककोड़ा मेला (मिनी कुम्भ) में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान जाम मुक्त व सकुशल हुआ सम्पन्न ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ एसपी सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व मे मेला प्रभारी सत्यप्रकाश व मेले में लगे पुलिस बल द्वारा पूर्ण सजगता व कुशलता और कड़ी महेनत से जनपद बदायूँ के थाना कादरचौक क्षेत्र में लगने वाले ककोड़ा मेला (मिनी कुम्भ) में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान जाम मुक्त व सकुशल सम्पन्न कराया गया । आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कोकड़ा मेले में लगभग 03 लाख श्रद्धालुओं ने माँ गंगा के पवित्र जल में स्नान किया । विगत कई वर्षों से ककोड़ा मेले आये श्रद्धालुओं द्वारा वाहन को कही भी उलटा-सिधा बेतरतीब खड़ा कर दिया जाता था जिससे जाम आदि का स्थिती पैदा होती थी तथा मेले में आये श्रद्धालओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था । इसको देखते हेयु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा एसपीआरए, सीओ उझानी व मेला प्रभारी को पूर्व में ही मेले संबंधी योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिणामस्वरूप पुलिस प्रशासन द्वारा मेला प्रारम्भ होने से पूर्व ही मेले में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुये मेला कोतवाली स्थापित गयी है तथा मेले कों 09 जोनों में बाटा गया प्रत्येक जोन में चौकी का निर्माण किया तथा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया । मेले में डूयटी हेतु 01 मेला प्रभारी, 100 दरोगा, 50 हेडकास्टेबल, 350 कास्टेबल, 11 घुड़सवार, पीएसी की 2 कम्पनी, जल पुलिस की 03 मोटरबोट , यू0पी0-100 की 04 चीता मोबाइल मोटरसाइकल, यातायात पुलिस जैसीबी व क्रैन के साथ तैनात की गयी । कादरचौक कस्बे से ककोड़ा मेला मोड़ मार्ग तक पड़ने वाले प्रत्येक मार्ग व चौराहों व लिंक मार्ग व गाँव पर पुलिस की देखरेख व जाम मुक्त करने के लिये प्रत्येक प्वांईट पर पुलिस लगाई गयी व आवागमन सुचारू रूप से जारी रखने हेतु 02 चौकियाँ स्थापित की गयी । मेला पुलिस द्वारा मेले में जाम व भगदड़ की स्थिति से निपटने हेतु 03 अस्थायी मार्ग बनाये गये । मुख्य मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों को दोनों तरफ करीब 70-70 फीट की जगह छोड़ कर दुकाने लगवायी गयी तथा अन्य मार्गो का चौड़िकरण कराया गया । तथा गत वर्षों से भिन्न इस वर्ष गंगा घाट से लगभग 250 मीटर पूर्व ही तम्बूओं का निर्माण कराया गया जो की दूर दर्शिता को दर्शाता है जिसे श्रद्धालुओं को स्नान करने पर भीड़ न हो तथा भगदड़ की स्थिति न उत्पन्न हो सके । मेले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु कई वॉच टावर बनाये गये जिन पर पुलिसकर्मी लाउडहेलर के साथ तैनात किया गया जो मेले में आये श्राद्धालुओं को जागरूक करते रहे तथा मेले पर सतर्क दृष्टि रखी गयी । यू0पी0-100 की 04 मोटरसाइकल तथा अन्य पुलिसकर्मी मेले में लगातार भ्रमणशील रहे तथा जाम नही लगने दिया गया । मेले पुलिस द्वारा कई जगहों पर पार्किंग बनायी गयी तथा यातायात पुलिस द्वारा क्रैन व जेसीबी की मदद से बतरतीब खड़ी गाड़ियों को सही स्थानों पर खड़ा किया गया । यातायात पुलिस द्वारा बैनर के माध्यम से यातायात माह को देखते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु भी जागरूक किया गया तथा ट्रेक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर भी लगवाये गये । इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान पर ककोड़ा मेला पूर्णतः जाम मुक्त रहा । इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पीएसी के जवान व जल पुलिस 03 मोटरबोट के साथ गंगा में लगातार भ्रमणशील रहे । एसएसपी बदायूँ के निर्देशन से बदायूँ पुलिस की पूर्ण सजगता व कुशलता और कड़ी महेनत से ककोड़ा मेला (मिनी कुम्भ) का कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पूर्णतः जाम मुक्त व सकुशल सम्पन्न हुआ ।