वज़ीरगंज: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न/खंड शिक्षा अधिकारी ने फीता व हरीझंडी दिखाकर किया शुभारम्भ/समापन पर बांटे गए ट्रैक सूट व अन्य पुरुस्कार
बदायूँ/वज़ीरगंज: मुन्ना लाल इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एबीएसए सर्वेश कुमार की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता , ब्लॉक मंत्री सलमान खान एवं अन्य सहयोगियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया । कार्यक्रम के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता मंत्री सलमान खान व समस्त संकुल प्रभारियों ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किया । कार्यक्रम का सफल संचालन हिलाल बदायूँनी ने किया ।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं । प्रतियोगिता के आयोजन पर ब्लॉक मंत्री सलमान खान ने सभी शिक्षकों को सफल आयोजन का श्रेय दिया साथ ही विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी । संचालन कर रहे शिक्षक हिलाल बदायूनी ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ ऊर्जा संचरण भी होती है । प्रतियोगिताओं में 50 मीटर से लेकर 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता ऊंची कूद लंबी कूद खो खो कबड्डी गोला फेंक आदि का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक न्याय पंचायत के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
खेल प्रतियोगिता में खेल प्रभारी गुरुदेव शर्मा देवशरण शर्मा अजय रघुनंदन निधि धर्मेंद्र महेंद्र गंगवार आशा देवी आदि का मुख्य सहयोग रहा । इस मौके पर तारिफ अली प्रदीप राठौर प्रभाकर मिश्र राजेन्द्र कुमार अशोक गजेंद्र प्रवीण गुप्ता शरद वार्ष्णेय गुरुवचन सरिता रानी कविता सक्सेना शीतल वार्ष्णेय विनेश मिश्रा हाजी स्वालह अली आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन हिलाल बदायूँनी ने किया ।