उझानी: रंजिश के चलते युवक को मारी गोली/इलाज के दौरान मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी -कछला नगर पंचायत के एक गांव में रात्रि शुक्रवार को फायरिंग में एक युवक ज़ख्मी हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार बीती रात कछला नगर पंचायत के गांव हुसैनपुर पुख्ता में रंजिश के चलते राजू तोमर ( 23 ) पुत्र सुरेन्द्र तोमर को खेत पर घेरकर पप्पू,होरी,गेंदन,रामसिंह पुत्रगण भूदेव कश्यप ने गोली मार दी।घायल को उसके परिजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां डाक्टरो ने प्राथामिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।आज सुवह इलाज के दौारान राजू तोमर की मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और जैसे ही राजू की मौत की खबर गांव में पहुंची तो मौत की सुनते ही मातम छा गया।सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है।
यहां बताते चलें कि मृतक राजू तोमर के व भूदेव कश्यप में पुरानी रंजिश के चलते कई मौते हो चुकी हैं लेकिन यह खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है।पुलिस चारों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।