बाराबंकी में देव दीपका आयोजन किया/सांसद प्रियंका सिंह रावत कुर्सी क्षेत्र विधानसभा हमारे विधायक सा केंद्र कुमार वर्मा जीने दीपक जलाए यह कार्यक्रम महादेव तालाब पर हुआ था । (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)

बाराबंकी: तहसील फतेहपुर में देव दीपका आयोजन किया गया जिसमें हमारे जिला की सांसद प्रियंका सिंह रावत कुर्सी क्षेत्र विधानसभा हमारे विधायक सा केंद्र कुमार वर्मा जीने दीपक जलाए यह कार्यक्रम महादेव तालाब पर हुआ था तालाब में देवदीप आयोजन किया गया यह कार्तिक की पूर्णिमा को किया जाता है इस महादेव तालाब पर लाखों दीपक जलाए गए और आरती भजन भी किया गया यहां पर बाहर से लोग आकर तरह-तरह की दुकानें लगाई गई और शासन और प्रशासन दोनों मिलकर बहुत ही शांति पूर्वक कार्यक्रम कराया गया कार्यक्रम के सहयोगी बाबा संगत महंत सालेंद्र मुनि विजय राम जयसवाल बाल गोविंद नाग विजय अग्रवाल दिलीप रस्तोगी शशि वर्मा महेश रस्तोगी रितेश जैन मोहम्मद फुरकान नफीस अब्दुल मुनीर हैदर अजय विश्वकर्मा अनिल रस्तोगी अनुपम निगम नीरज शर्मा नलिन निगम हमारे तहसील s o श्री अरविंद कुमार वर्मा कस्बा इंचार्ज संजय मिश्रा अपने पूरे पुलिस बल के साथ में मौजूद थे राजेश जयसवाल जी मोहन रस्तोगी हमारे मंडल अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा जी आज लोग मौजूद थे यहां पर भंडारे का भी आयोजन चल रहा था काफी तादाद में महिला और पुरुष बच्चे प्रसाद को ग्रहण कर रहे थे और तू साथ में पूजा और अर्चना की जा रही थी यहां पर काफी दूर दूर से आए लोग यह द्वितीया देव दीपावली मनाई गई यह कार्तिक की पूर्णिमा को मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.