मेरठ में अजगर को देख मचा हड़कंप।
मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र के सिवाल पुल को जाने वाले मार्ग पर अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वही अजगर को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद भीड़ लगने से रोड पर जाम भी लग गया इसके बाद लोगों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। और वहाँ जमा भीड़ को इधर-उधर किया कुछ देर बाद ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और गांव वालों की मदद से उक्त विशाल अजगर को एक बोरे में भरकर अपने साथ ले गए। तब जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली।