बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से एक वांछित अभियुक्त व शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 19 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.11.2019 को थानाध्यक्ष मूसाझाग ललित भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 305/19 धारा 420 भादवि व 63 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में वांछित अभियुक्त फैक्ट्री स्वामी महबूब पुत्र शब्बीर नि0 ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को मुखबिर की सूचना पर नई सडक तिराहे से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त दिनांक 23.10.2019 को अवैध पनीर फैक्ट्री संचालन के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. विश्वजीत पुत्र पोपीराम, 2. ऋषिपाल पुत्र सुरेशपाल नि0गण फकीराबाद थाना बिल्सी, 3. सुमित पुत्र हरिकेश नि0 मोहल्ला नं0 1 कस्बा व थाना बिल्सी, 4. यशकुमार उर्फ मंत्री पुत्र नवीन कुमार नि0 मोहल्ला नं0 2 कस्बा व थाना बिल्सी, 5. रामलाल पुत्र रामकिशन नि0 मोहल्ला नं0 8 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं, थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों 1. भूरे पुत्र महीलाल नि0 ग्राम कथराखगेई थाना मूसाझाग, 2. बाबूराम पुत्र प्रेमराज नि0 ग्राम वजरमैरी थाना मूसाझाग, 3. संजीव कुमार पुत्र मटरूलाल, 4. लोकपाल पुत्र मटरूलाल नि0गण ग्राम पस्तौर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों 1. वाहिद, 2. आदिल पुत्रगण शहजादे नि0गण मोहल्ला कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूं, 3. किशोर कुमार पुत्र किशन लाल नि0 मोहल्ला जलंधरी सराय कटरा थाना कोतवाली बदायूं, थाना सहसवान पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों 1. विकास पुत्र सुरेश, 2. अरविंद पुत्र सुरेश नि0गण ग्राम बडेरिया थाना सहसवान, 3. महेन्द्र पुत्र खुशी नि0 नयागंज थाना सहसवान जनपद बदायूं, थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. रोहित पुत्र यशपाल सिंह नि0 कस्बा व थाना बिल्सी, 2. अभिषेक पुत्र छोटे लाल नि0 बहेडी थाना सिविल लाइन बदायूं एवं थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. रिंकू उर्फ गिरीश पुत्र हेमराज सिंह, 2. सत्यदेव पुत्र भगवानदास नि0गण मोहल्ला बनिया कस्बा व थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।