बदायूँ: राशन वितरण में नदारद 139 अधिकारियों का कटेगा वेतन

बदायूँ : जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत विवरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने हेतु माह नवम्बर में जनपद की समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की उचित दर की दुकानों पर पर्यवेक्षक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी, जिनकी उपस्थिति में आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाना था। माह नवम्बर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों में से 139 कर्मचारी निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हुए, जिनके स्थान पर अन्य कमचारियों को नामित कर आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया गया। डीएम ने समस्त अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक माह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर उस दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *