इटावा: घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
इटावा: पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से चोरी का एक कुंतल तांबे का तार एलईडी टीवी लैपटॉप समेत लाखो रुपये का माल बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश पहले भी कई बार जेल जा चुके है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि शुक्रवार को देर रात थाना फ्रेंडस कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पचावली रोड पर एक खेत मे बरगद के पेड़ के नीचे कुछ सन्दिग्ध लोग बैठकर कोई योजना बना रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दो लोगो को पेड़ के नीचे से हिरासत में लिया पुलिस की पूछताछ में दोनों लोगो ने अपना नाम गौरव सिंह और भारत सिंह बताया पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर छापा मारकर लाखो रुपये की कीमत का एक कुंतल तांबे का तार और रॉड,दो एलईडी टीवी,तीन मोबाइल फोन,एक तमंचा 07 जिंदा कारतूस,एक डेस्कटॉप खाली सिलेंडर और होम थियेटर समेत पेचकश और तीन चाकू बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग सुनसान इलाको में पड़ने वाले घरों में सेंध लगाकर चोरी करके और उचित समय पर ग्राहक मिलने पर माल को बेच देते है। गिरफ्तार दोनों चोर इससे पहले भी कई बार जेल जा चुके है।