कोरिया: प्रतियोगिता में एथलीट पंकज यादव ने 10 किमी दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-गोवा में चल रहे दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चिरमिरी गेल्हापानी के एथलीट पंकज यादव का चयन 10 किमी दौड़ के लिए हुआ है। बता दें कि विगत दिनों रायपुर के कोटा स्टेडियम में ओपन सीनियर महिला और पुरुष ओपन नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में एथलीट पंकज यादव ने 10 किमी दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, जहां एथलीट के बेस्ट टाइमिंग के आधार पर उसका चयन तीसरे साउथ एशिया इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया गया। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव संजीव कुमार डे ने बताया कि यह चैंपियनशिप 22 से 25 नवंबर तक गोवा में आयोजित है। पंकज की उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष है।