बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से 06 वांछित/वारंटी अभि0गण व शांति व्यवस्था भंग करने पर: छ: व्यक्ति गिरफ्तार किये किये।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 24.11.2019 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 219/19 धारा 498ए/323/506/306 भादवि में वांछित अभि0गण 1. शेर खां पुत्र नन्हे खां, 2. अनवरी पत्नी इरफान खां नि0गण ग्राम मझारा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 367/19 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज अधि0 में वांछित अभि0गण 1. सैनिक सिंह पुत्र विपिन सिंह, 2. निशा पत्नी विपिन सिंह नि0गण ग्राम देहमू थाना उझानी जनपद बदायूं को कछला चौराहे से गिरफ्तार किया गया । थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 279/18 धारा 420/467/468/471/323/504/506 भादवि के वांछित अभियुक्त राजेश शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा नि0 गुमथल रोड थाना चंदौसी जनपद सम्भल हाल पता गढी खानपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त वीरेश पुत्र कल्याण नि0 आरिफपुर भगता नगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 294/14 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. राजबहादुर पुत्र जनक सिंह, 2. नरेश पाल पुत्र हीरालाल, 3. किशन पाल पुत्र हीरालाल नि0गम बादशाहपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं एवं थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों 1. धर्मवीर पुत्र विकल, 2. विकल सिंह, 3. रविशंकर पुत्रगण टीकम सिंह नि0गण इमलिया थाना कुवरगांव जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।